Thandi Hawa - Ritviz Lyrics
Singer | Ritviz |
Composer | Ritviz |
Song Writer | Ritviz |
ठंडी हवा थी जो आई, संभालो हमको
कभी ना जाए सहलाए, संभालो हमको
सभी से आगे जाए, हम ही है उनके प्यारे
सभी से आगे जाए, ठंडी हवा
हम ही तो है तुम्हारे खास
तभी तो है तुम्हारे पास
ना छोड़ो कभी हमारा साथ
कभी ना कभी तो नवरा
ठण्डी हावा (Mhm)
तेरा नाम, मेरा ना–, तेरा नाम
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम (Ah)
तेरा ना–, मेरा ना–
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम
तेरा नाम, मेरा नाम
सर्दी जब आए कंपकपाये, संभालो हमको
ज़मीन पर लाके हमे गवाए, संभालो हमको
सभी से प्यार चाहे तुम्ही से सबके राहें
सभी से प्यार चाहे, ठंडी हवा
हम ही तो है तुम्हारे ख़ास
तभी तो है तुम्हारे पास
ना छोड़ो कभी हमारा साथ
कभी ना कभी तो नवरा
ठण्डी हावा (Mhm)
तेरा नाम, मेरा ना–, तेरा नाम
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम (Ah)
तेरा ना–, मेरा ना–
मन हलचल हो जाए, घबराए आए-आए ना
सबर अब जब खो जाए, घबराए आए-आए ना
हम ही बर्बाद हैं, हम ही हैं वरदान
हम ही बर्बाद हैं, हम ही हैं वरदान
मन हलचल हो जाए, घबराए आए-आए ना
सबर अब जब खो जाए, घबराए आए-आए ना
हम ही बर्बाद हैं, हम ही हैं वरदान
हम ही बर्बाद हैं, हम ही हैं वरदान
मेरा नाम (तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम)
तेरा नाम (तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम)
मेरा नाम (तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम)
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम
तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम
मेरा नाम (तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम)
तेरा नाम (तेरा नाम, मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम)
ठण्डी हवा
0 Comments