Ritviz - Pran Lyrics in Hindi

Pran - Ritviz Lyrics

Singer Ritviz
Composer Ritviz

मै खामका
चला चला और बढता गया
तुम्हारी राह मे साथ सांस लेता गया

तो केह दो ना
हमे आच तो देदो ना
एक बात तो छेडो ना
जझ्बात मे खो ले ना

ओ मेरी हिर
हो ना खफा
ओ मेरी हिर
चल ना रुला
ना कर आफ्रा
लब्रीज कर ना
आ भी जा

दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा

ओ दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
जो गाए

फिकी फिकी जिन्दगानी
भर दे तू फागुन के रंग सारे
रंग सारे
प्राण मेरे

अंधियारी कारी राते
कर दे तू पूनम की
उजियारे उजियारे
जान मेरे

फिकी फिकी जिन्दगानी
भर दे तू फागुन के रंग सारे
रंग सारे
प्राण मेरे

अंधियारी कारी राते
कर दे तू पूनम की
उजियारे उजियारे
जान मेरे

जान मेरे प्राण मेरे
आगाज कर उनवान दे
अन्जाम दे कूछ नाम दे
इस गीत को पेहचान ले

मै खामका
चला चला और बढता गया
तुम्हारी राह मे साथ सांस लेता गया
तुम्हारी राह मे साथ सांस लेता गया

ओ मेरी हिर
हो ना खफा
ओ मेरी हिर
चल ना रुला
ना कर आफ्रा
लब्रीज कर ना
आ भी जा

दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा

ओ दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
कुवारा दिल मेरा
जो गाए

जैसे कोयल गुन गुनाते हुए तुम तारे टीम टीमाते
वैसे अंगना मे तुम आये
सारी कायनात मुस्कुराये

कायनात मुस्कुराये
सारी कायनात मुस्कुराये
कायनात मुस्कुराये
कायनात

मै खामका
चला चला और बढता गया
तुम्हारी राह मे साथ सांस लेता गया
तुम्हारी राह मे साथ सांस लेता गया



Post a Comment

0 Comments